Indian Railways to launch 2 world class trains by June 2018 | वनइंडिया हिंदी

2018-01-23 628

Indian Railways to launch 2 world class trains by June 2018. According to the news You may soon be able travel in world class trains that would be faster than our current fast trains like Shatabdi and Rajdhani express. According to the report, the Indian Railways will introduce ‘first of its kind’ semi-high speed, self propelled train set which would cut down the travel time by at least 20% in comparison with any train drawn by a loco. Watch this video for more details.

साल 2018 में भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में जुटी है। मेक इन इंडिया के तहत तैयार होने वाली दो ट्रेनें 18 और 20 ट्रैक पर जल्द दौड़ती दिखेंगी। वर्ल्ड क्लास फैसीलिटी से लेस ट्रेनों में वाई-फाई से लेकर स्लाइडिंग डोर की सुविधा रहेगी। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि ये सफर में लगने वाले समय में 20 फीसदी की कटौती करेंगी।न्नै स्थित रेलवे की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री में ये ट्रेन सेट्स तैयार हो रहे हैं और 16 वातानुकूलित कोचों वाली पहली ट्रेन जून 2018 तक बनकर तैयार हो जाएगी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |